Jamshedpur News:वॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार से मिले राजस्थान खो-खो टीम के छात्र
जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर में पहली बार आयोजित हुए तीन दिवसीय सीआईएससीई राष्ट्रीय छात्र खो-खो चौंपियनशिप में शामिल हुए राजस्थान की 11 छात्रों की टीम मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक के रूप में शहर में अपनी पहचान बना चुके पप्पू सरदार से मिले। साकची बाजार स्थित मनोहर चाट दुकान में पप्पू सरदार से मिलने के पहले छात्रों ने शहर के कई क्षेत्र क्रमशः जुबली पार्क, जुलोजिकल पार्क, पी एण्ड एम मॉल, बिष्टुपुर एवं साकची बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान राजस्थान के छात्रों की टीम का नेतृत्व कर रहे स्प्रिंगफील्ड स्कूल, मानसरोवर, जयपुर के शिक्षक पंकज गुप्ता ने कहा कि टाटा की नगरी जमशेदपुर शहर काफी स्वच्छ एवं सुदर है। उन्होंने बताया कि सोशाल मीडिया के माध्यम से छात्रों को पप्पू सरदार के बारे में जानकारी पहले से प्राप्त थी। शहर आने से पहले ही समय निकालकर पप्पू से मिलने का मन सभी छात्र बनाये हुए थे। पप्पू सरदार भी छात्रों से मिले और उन्हें यादगार स्वरूप कलम भेंट किया। मालूम हो कि खो-खो समारोह का आयोजन तारापुर स्कूल एवं उसके सहयोगी विद्यालयों केरल समाजन मॉडल स्कूल व गुलमोहर उच्च विद्यालय के द्धारा एग्रिको खेल मैदान में 4 से 6 नवंबर तक किया गया था। इसमें राजस्थान, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तमिल, उतराखंड, महाराष्ट्र, गोवा सहित उत्तर भारत की लगभग 400 प्रतिभागी शामिल हुए थे।
Comments are closed.