Jamshedpur Chath Puja Geet 2023:छठ गीत बहंगी लचकत जाए के लौंच पर फिल्म जिंदगी जीरो किलोमीटर का हुआ मुहूर्त
बड़े पर्दे पर दिखेगा निर्माता मुकेश सिंह व अभिनेता राहुल सिंह की जोड़ी
जमशेदपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर लौह नगरी में अभी से ही तैयारियां शुरू होने लगा है। ऐसे में शहर के कलाकार भी पीछे नहीं है। भोजपुरी के जाने माने फिल्म अभिनेता राहुल सिंह और अभिनेत्री श्वेता सिंह ने एक नया छठ वीडियो एलबम ‘बहंगी लचकत जाए ‘
लौंच हुआ है, जो काफी वायरल हुआ है। इस वीडियो का निर्माता पटना के मुकेश सिंह है। इसकी जानकारी अभिनेता राहुल सिंह ने साकची स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता में दी। इस अवसर पर शहर भर के कलाकार उपस्थित थे। राहुल सिंह ने बताया कि गीत को छठ का परापरिक धून से सजाया गया है। वीडियो की शूटिंग
स्वर्णरेखा नदी घाट पर शूटिंग हुई है। लौंच के अवसर पर जमशेदपुर के तमाम कलाकार उपस्थित थे। इस अवसर पर राहुल सिंह राजपूत, श्वेता सिंह, मुकेश सिंह, राजा ठाकुर, उदय साहू, हेमा साहू, प्रति, अभिषेक पांडे, प्रीति समेत कई कलाकार उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News : शहर के गरीब मजदूरों ने वीडियो एलबम;मजदूर;का किया पोस्टर लौंच
छठ गीत लौंच पर जिंदगी जीरो किलोमीटर फिल्म का हुआ
मुहूर्त
छठ गीत ‘ बहंगी लचकल जाए ‘ गीत के लौंच के अवसर पर एक नया भोजपुरी फिल्म ‘ जिंदगी जीरो किलोमीटर की घोषणा। यह घोषणा पटना से आये फिल्म निर्माता मुकेश सिंह ने दी। इस अवसर पर कहा कि वे पिछले 4 दिनों से जमशेदपुर में शूटिंग लोकेशन को देख रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वे अक्षरा सिंह को शहर में निजी कार्यक्रम को लेकर आये थे, उस समय से शहर में लगातार फिल्म के लिए नए लोकेशन और सहयोगी कलाकारों से मिल रहे है। उन्होंने कहा कि 2024 शुरु होते ही फिल्म शूटिंग शुरू हो जायेगा।
इसे भी पढ़े :-jamshedpur Entertainment :गायक अजीत अमन कि नागपुरी वीडियो एलबम मोर दिलकि शूटिंग हुई पूरी
Comments are closed.