जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा प्रत्येक माह की 8 तारीख को आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर आज साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में खाद्य तेल एवं तेलहन खाद्य पदार्थों का उत्पाद करने वाली बी. पी. ऑयल मिल्स लि. के सहयोग से आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं सहित 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घघाटन समाजसेवी श्री चन्द्रमोहन सिंह, बी. पी. ऑयल मिल्स के स्थानीय प्रबंध श्री राकेश मिश्रा, रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन श्री डी. के. घोष ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर का संचालन रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव श्री अरिजीत सरकार ने किया। शिविर के सफल बनाने में रेड क्रॉस के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम ने प्रयास किया।
Comments are closed.