Jamshedpur News:बेलीबोधन वाला घाट हादसा, वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

0 172
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

माँ दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दिन बिष्टुपुर स्थित बेलीबोधन वाला घाट में हुए हादसा को लेकर जिला पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला उस वक्त बेलीबोधन घाट में तैनात दण्डाधिकारी शान्तनु घोष के बयान पर दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही दंडाधिकारी के बयान के आधार पर बिष्टुपुर थाना कांड संख्या 254/2023 दिनांक 24/10/2023 धारा 279/304(ए)/337/338भा द वि के तहत वाहन संख्या JH-05CJ-0143 के अज्ञात चालक के विरूद्ध अंकित किया गया है. इस दौरान पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया है.

बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के लोग बिष्टुपुर थानान्तर्गत बेली बोधन वाला खरकई नदी घाट पर संध्या में मूर्ति विसर्जन कर कर रहे थे. इसी क्रम में सार्वजनिक पूजा समिति के लोग नया बाजार, जुगसलाई द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु वाहन संख्या JH-05CJ-0143 पर मूर्ति लेकर नदी की ओर जा रहे थे और पीछे की ओर जाने के क्रम में उक्त वाहन के अज्ञात चालक द्वारा लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण वाहन को चलाते हुये घाट पर पूर्व से उपस्थित श्रद्धालुओं एवं ढोल वादको को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना मे 05 (पाँच) लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए टी०एम०एच में भर्ती कराया गया था. पुलिस की ओर से जारी रिलीज के अनुसार
इलाज के क्रम में जख्मी (1) वीरेन्द्र प्रसाद शर्मा, उम्र करीब 52 वर्ष, पिता स्व० वंशरोपण शर्मा, पता कीताडीह ट्राफिक कॉलोनी नियर आर०पी०एफ० बैरक, थाना बागबेड़ा, जिला जमशेदपुर (2) अभिमन्यु घराई, उम्र करीब 58 वर्ष, पता सा०+पो० घुईपाड़ा, थाना मोहनपुर, जिला पश्चिमी मिदनापुर, पंश्चिम बंगाल की मौत हो गई. इसके अलावे तीन लोग क्रमशः (1) गोपाल घराई, उम्र करीब 61 वर्ष (2) विजय घराई उम्र करीब 57 वर्ष, दोनों पिता नामालूम एवं (3) हुगरा मुखी, उम्र करीब 58 वर्ष, पिता गोविंदा मुखी, सभी सा०+पो० धुईपाड़ा, थाना मोहनपुर, जिला पश्चिमी मिदनापुर, पंश्चिम बंगाल (सभी ढाक बजाने वाले) वर्तमान में इलाजरत है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

08:05