Jamshedpur News:विसर्जन के दौरान ट्रक हुआ अनियंत्रित, 5 श्रद्धालुओं को लिया चपेट में ,दो की मौत, डीसी और एस एस पी पहुंचे टी एम एच

2,164

जमशेदपुर.

बिष्टुपुर स्थित बेली बोधनवाला घाट पर मूर्ति विसर्जन में शामिल एक ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसकी चपेट में आकर 5 व्यक्ति घायल हो गए.घायलों को टी एम एच लाया गया जहां एक व्यक्ति को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. वहीं गंभीर हालत में लाए गए एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज टीएमएच में चल रहा है.

बताया जाता है कि विसर्जन के लिए आए एक ट्रक का बैक करने के दौरान ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हो गया. वहीं प्रशासन के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के बाद विसर्जन को कुछ देर रोक दिया गया है.इस कारण विसर्जन कराने आए अन्य प्रतिमाओं की कतार लग गई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी बेली बोधनवाला घाट पहुंचे और घटना की जानकारी ली. लोगों ने आरोप लगाया है कि वहां क्रेन और एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं थी जिस कारण काफी देर तक घायल गाड़ी के नीचे फंसे रहे. रेस्क्यू और गाड़ी को हटाने का काम भी काफी देर बाद शुरु हुआ. उधर घटनास्थल पर पहुंचे विधायक सरयू राय ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

 

उपायुक्त और वरीय पुलीस अधीक्षक बेली घायलों का कुशल क्षेम जानने पहुंचे टीएमएच, बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*

उधर घटना की सूचना पर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और एस एस पी किशोर कौशल टी एम एच पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया.साथ ही उन दोनों ने टी एम एच प्रबंधन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सभी घायल कीताडीह पूजा समिति के हैं.

टी एम एच ने जारी की प्रेस रिलीज
—————-

घटना के संबंध में प्रेस रिलीज जारी करते हुए टी एम एच प्रबंधन ने बताया कि पांच को टी एम एच लाया गया जिनमें वीरेंद्र कुमार की पहले ही मौत हो चुकी थी और अभिमन्यु गोराई (45) काफी गंभीर हालत में थे जिन्हें काफी चोटें आईं थीं. तमाम कोशिशों के बावजूद उनको नहीं बचाया जा सका. उधर सभी डाॅक्टर जी जान से जुटकर गोपाल गोराई (45), बिजय गोराई (40) और हुगरा मुखी (40) का इलाज करने में जुटे हैं.

जिला प्रशासन की अपील
——————————-

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान प्राथमिकता में रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों. विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जनसाधारण से अपील है कि इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर की पुष्टि सर्वप्रथम जिला प्रशासन से जरूर करें.

 

घायल लोगों के नाम निम्नवत हैं

1. हुगरा मुखी, पिता- पिता गोविन्दो मुखी, पो- दिपाड़ा, थाना मोहनपुर, जिला पश्चिमी मिदनापुर

2. गोपाल गोराई, पता- जिला पश्चिमी मिदनापुर

3. विजय गोराई- जिला पश्चिमी मिदनापुर

मृत व्यक्तियों के नाम

1. वीरेन्द्र शर्मा- पिता पंचरोपन शर्मा, पता- कीताडीह, जमशेदपुर

2–अभिमन्यु गोराई,जिला-पश्चिम मिदनापुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More