जमशेदपुर.
ज्यों ज्पों सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है त्यों- त्यों मामला रोचक होता जा रहा है. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सह वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका अपनी टीम के साथ अपने समर्थन में वोट मांगने के लिए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ मुलाकात कर रहे हैं और अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रहे हैं. मंगलवार को वर्तमान अध्यक्ष और सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजय आनंद मुनका ने संवाददाता सम्मेलन कर अपनी उपलब्धियों के बारे मे जानकारी दी. इस दौरान विपक्ष की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश संथालिया पर जमकर हमला बोला. इस दौरान विजय आनंद मूनका की टीम ने संयुक्त रूप से सुरेश संथालिया पर चैम्बर के चुनाव के नाम पर व्यापारियों को तोडने का आरोप लगाया है. टीम ने कहा है कि जब चैम्बर ने एक बार उन्हें मौका दे दिया है तो वे बार -बार क्यों खड़े हो जाते हैं. उन्हें अब युवाओं की टीम पर भरोसा करना चाहिए. इस तरह खड़े होकर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स जैसी सम्मानित संस्था को सड़क की संस्था नही बनानी चाहिए. उन्हें इतना ही चुनाव लड़ने का शौक है तो वे लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ें , उनको सभी व्यापारियों का समर्थन मिलेगा. यही उनके लिए बढिया रहेगा. इस दौरान टीम मूनका-केडिया की टीम ने अपने पिछले कार्यों के बारे में जानकारी दी.
Comments are closed.