Indian Railways IRCTC:भागलपुर में ठहराव होगा अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस,जानिए कब से मिलेगी सुविधा और क्या होगा समय
रेल खबर। भागलपुर के लोगों की मांग आखिरकार रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर ली है। अब अगरतल्ला- आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर चलेगी।आनंद विहार से अगरतला जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव अब भागलपुर में होगा। रेलवे के इस फैसले के बाद भागलपुर के लोगों को दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट जाने में आसानी होगी। वही रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन का भाया भागलपुर आने जाने की तारीख की घोषणा कर दी । यह सुविधा अगले साल से मिलेगी। रेल मंत्रालय के द्वारा अधिसुचना के अनुसार 15 जनवरी को अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस और 17 जनवरी को आनंद विहार से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर आना जाना शुरू कर देगी।
अगरतला से राजधानी एक्सप्रेस का टाइम टेबल
गाङी संख्या 20501 आनंद विहार–अगरतला राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से हर सोमवार को दोपहर 3.10 बजे चलेगी। इसके बाद अगले दिन मंगलवार शाम 6.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद 6.30 मिनट आनन्द विहार प्रस्थान कर जाएगी।दुसरे दिन बुधवार की सुबह 10.50 मे आनंद पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े :-SOUTH EASTERN RAILWAY:पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, RPF लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान
आनंद विहार टर्मिनल से देखें टाइम
वहीं, हर बुधवार की रात 7.50 बजे गाङी संख्या 20502 तेजस राजधानी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और गुरुवार को दोपहर 12.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यहां से खुलने के बाद शुक्रवार को दिन में 3.40 बजे अगरतला पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े :-Indian Railways IRCTC: टाटा – जम्मूतवी /सबंलपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस का इस तिथि को अमृतसर से लौटेगी
शाहनवाज हुसैन ने पीएम-रेल मंत्री का जताया आभार
रेल मंत्रालय ने बाकायदा इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने लोगों की मांग पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन बहुत जल्द भागलपुर से शुरू करने को लेकर रेल मंत्रालय से सहमति मिल गई है।
Comments are closed.