जमशेदपुर। गाङी संख्या 18183 टाटानगर-दानापूर सुपर एक्सप्रेस सोमवार से विधिवत रूप से आरा के परिचालन शुरू कर दिया गया।टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक में आयोजित सादे समारोह मे सासंद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दे कि रेलमंत्रालय ने हाल ही मे गाङी संख्या 18183/18184 टाटा- दानापुर-टाटानगर का विस्तार दानापुर से आरा करने की घोषणा की थी । उस घोषणा के अनुरूप इस ट्रेन का आज से टाटानगर ने आरा परिचालन शुरू कर दिया गया। 12 अगस्त से यह ट्रेन की आरा से टाटा के लिए रवाना होगी।
इसे भी पढ़े :-Indian Railways IRCTC:गोमतीनगर-गोरखपुर-पुरी एक्सप्रेस जल्द,जानिए समय
**बक्सर से जल्द होगा टाटा -दानापुर एक्सप्रेस का संचालन-सांसद विद्युत वरण महतो*
रेल खबर. टाटानगर-दानापुर -टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन 11सितबंर से आरा से होगा. वहीं इसका विस्तार बक्सर तक नहीं किए जाने से उस ओर जाने वाले यात्रियों में काफी निराशा देखी जा रही है. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. उन्होंने BJNN से बात करते हुए कहा है कि वे इस मामले को लेकर काफी दिनों से लगे हुए हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर रेलमंत्री के साथ साथ रेल मंत्रालय के वरीय पदाधिकारियो से बात की है. उनलोगों ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही फीजिबिलिटी रिपोर्ट मिलने के बाद इस ट्रेन का बक्सर तक परिचालन कर दिया जाएगा. सांसद ने बताया कि आरा से बक्सर की दूरी 40 किलोमीटर के लगभग है. जब तक बक्सर में वाशिंग पिट नहीं बनता है तब तक ट्रेन को बक्सर से आरा लाकर साफ सफाई किया जा सकता है। जब बक्सर मे वाॅशिग पीट बन जाए तो फिर बक्सर मे ही किया जाए।उन्होने बक्सर के यात्रियो को भरोसा जताते हुए कहा है कि जल्द उनके मांगे पूरी हो जाएगी।
*टाटा-दानापुर/दानापुर-टाटा के बीच समय में कोई बदलाव नहीं*
गाड़ी संख्या 18183/18184 टाटा-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस का टाटा-दानापुर/दानापुर-टाटा के बीच समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह 8.15 मिनट पर प्रस्थान कर रात के 7.30 मिनट पर दानापुर पहुंचेंगी. दस मिनट रूकने के बाद रात के 7.35बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी. दानापुर के बाद इस ट्रेन का ठहराव बिहटा होगा. बिहटा में 7.46 पर पहुंचेगी. दो मिनट रूकने के बाद 7.48 मिनट में आरा के लिए रवाना होकर रात 8.35 मिनट पर आरा पहुंचेगी. उसी प्रकार गाड़ी संख्या 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस सुबह 5.00 बजे रवाना होकर बिहटा सुबह 5.18 मिनट में पहुंचेगी. दो मिनट रूकने के बाद 5.20 में बिहटा से रवाना होकर दानापुर सुबह 5.45पर पहुंचेगी . पांच मिनट रूकने के बाद दानापुर से 5.50 मिनट पर प्रस्थान कर शाम 5.15 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी. दानापुर-आरा के बीच इस ट्रेन का ठहराव बिहटा में होगा.
Comments are closed.