गम्हरिया
—–
कान्ड्रा स्टेशन चैक के समीप एक पिक अप वैन (संख्या-जेएच05बीएफ/1431) के डिवाइडर में घुसकर टकरा जाने से उसपर सवार पम्मी देवी तथा तारा धुन नामक दो महिला घायल हो गई। दोनों घायलों को स्थानीय मेडिकल दूकान में प्राथमिक उपचार कराया गया। बताया जाता है कि उस वैन में कुल दस लोग सवार थे जो जगन्नाथपुर के मौलाना बाजार से शादी समारोह में भाग लेकर राँची लोअर बाजार जा रहे थें। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सामने से आ रही एक टैंकर को बचाने के क्रम में पिक अप वैन डिवाइडर से टकराकर उसपर चढ़ गया।
Comments are closed.