Jamshedpur News:देशभक्ति के रंग में रंगी रंगरेटा महासभा पहुंची वाघा बॉर्डर

61

जमशेदपुर:बाबा जीवन सिंह जी के 362वें प्रकाश उत्सव के समापन के बाद आज रंगरेटा महासभा देशभक्ति के रंग में रंगी हुई नजर आई.दरबार साहिब के पास जालियांवाला बाग में शहीदों को नमन करने के बाद महासभा के सभी सदस्य भारत पाकिस्तान सीमा पर सेना की परेड देखने पहुंचे.
यहां देश की सेवा और सुरक्षा में तैनात सैनिकों को देख गर्व से सभी का सीना चौड़ा हो गया.रंगरेटा महासभा के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लिए न सिर्फ परेड देखी बल्कि भारत माता की जयकारे से क्षेत्र को गुंजायमान भी किया.संगत को विभिन्न गुरूद्वारों और सिख धर्म के इतिहास की जानकारी के साथ-साथ देशभक्ति से जोड़ने का यह तरीका रंगरेटा महासभा की कार्यशैली पर चार चांद लगा रहा है.
उक्त जानकारी देते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने बताया कि संगत को वाघा बॉर्डर और जालियांवाला बाग देखने की इच्छा थी इसलिए आज सभी को लेकर यहां आएं हैं.वे बोले संस्था की ओर से संगत के आवागमन के लिए बस की व्यवस्था की गई थी.यहां पर परेड देखने पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक में देशभक्ति का अनोखा संचार होता है.वे बोले हम सब भाग्यशाली हैं कि हमने भारत की धरती पर जन्म लिया जहां त्याग,तपस्या और बलिदान की प्रेरणा मिलती है.
मौके पर साहब सिंह,अमृत सिंह, परमजीत सिंह,सोनी सिंह,मुख्तार सिंह,जोगिंदर सिंह जोगी,नवजोत सिंह,रणजीत कौर,परमजीत कौर, रिंकी कौर,बलविंदर कौर,सविंदर कौर,राजविंदर कौर,सोनी कौर मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More