Jamshedpur GOOD News: शॉपिंग माॅल में विश्वकर्मा संग्रहालय, जिला के शिल्पकारों के रोजगार के लिए DC ने की पहल
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला के शिल्पकारों के लिए एक अच्छी खबर है. जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शहर के शिल्पकारों के रोजगार के दृष्टिकोण से एक अच्छी पहल की है.दरअसल उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस के सभागार में शॉपिंग मॉल के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की. शॉपिंग मॉल के प्रतिनिधिमंडल को शिल्पकारों के लिए अलग से जगह देने को कहा गया है. उस जगह पर विश्वकर्मा स्टोर खोला जाएगा जहां पर पूर्वी सिंहभूम जिला के शिल्पकारों के द्वारा निर्मित वस्तुओं को बेचा जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न शाॅपिंग माॅलों में कम से कम पांच विश्वकर्मा स्टोर खोले जाने की योजना है जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखा जाएगा. इससे शिल्पकारों की स्वनिर्मित और हस्त निर्मित वस्तुओं का प्रचार प्रसार हो पाएगा और स्वयं सहायता समूह रोजगार और आय से जुड़ जाएंगे.
*होटल और रेस्टोरेंट संचालक के साथ भी की बैठक*
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पूर्वी सिंहभूम जिला में अधिष्ठापित माॅल, होटल एवं रेस्टोरेंट मालिकों एवं नगर निकायों और जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद् ,चाकुलिया नगर पंचायत के CMM ,COCRP और गठित स्वयं सहायता समूह/एरिया लेवल फेडरेशन के पदाधिकारियों साथ बैठक की.
उक्त बैठक में माॅल, होटल एवं रेस्टोरेंट मालिक एवं प्रतिनिधियों को DAY NULM के तहत सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे कपड़े के थैले, कागज के बैग, आदि के बारे जानकारी दी गई.
स्वयं सहायता समूह/एरिया लेवल फेडरेशन ने अपने उत्पाद के श्रेष्ठ नमूनों के साथ प्रदर्शनी भी लगाई.
उपायुक्त ने शॉपिंग मॉल के प्रतिनिधियों संग प्रदर्शनी को देखा. साथ ही प्रोडक्ट के गुणवत्ता एवं दर की जानकारी ली।।.
इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े की थैली उपयोग करने की अपील की.
Comments are closed.