विजय सिंह ,बी.जे .एन.एन.ब्यूरो ,नई दिल्ली
लीजिये अब आम आदमी पार्टी का टिकट भी एक करोड़ रुपये में बिक रहा है,यह खुलासा किया है खुद आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के नेता अश्विनी कुमार ने..दिल्ली में एक संवाददाता सम्मलेन में अश्विनी कुमार ने बताय कि मुरादाबाद ,उत्तर प्रदेश की टिकट के लिए एक करोड़ में सौदा किया गया.
सबूत देने की बात पर पीछे हटते हुए अश्विनी कुमार ने कहा कि उनके पास इस बात का सबूत तो नही है परन्तु खालिद परवेज नामक व्यक्ति को मुरादाबाद के लिए एक करोड़ में पार्टी टिकट बेचीं गयी..अश्विनी कुमार के अनुसार लगभग सभी सीटों के लिए पहले से ही नाम तय कर लिए गए थे जबकि टिकट हेतु अर्जियां मंगवाने का ढोंग किया गया.
एक प्रश्न के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से और सरकार के इस्तीफे को अश्विनी कुमार ने लोकसभा में जनता को लुभाने का स्टंट बताया.अश्विनी कुमार ने आम आदमी पार्टी को विदेशों से काफी पैसे मिलने की बात कही और पार्टी के काम काज से कई कार्यकर्ताओं का इत्तिफाक नहीं होने का दावा किया.
Comments are closed.