Indian Railway Irctc:सितंबर में जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस सहित पचास से अधिक ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखे लिस्ट
रेल खबर. झारखंड, बिहार से उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को आगामी सितंबर और अक्टूबर माह में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने इस दौरान वाराणसी होकर चलने वाली पचास से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है.इन ट्रेनों में शालीमार -गोरखपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस भी शामिल हैं. इसके लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
*वाराणसी जंक्शन के यार्ड का रिमाॅडलिंग किया जाना है*
दरअसल उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन के यार्ड में विकासात्मक कार्य किया जाना है. इस इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उक्त अवधि में इस स्टेशन से होकर आने जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. इस दौरान कई ट्रेनों की संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने की भी घोषणा की गई है.
*रद्द होने वाली ट्रेनें*
–गाङी संख्या 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 11 ,18 , 25 सितंबर और 02 ,09 अक्टूबर को गोरखपुर से रद्द रहेगी
— गाड़ी संख्या 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12,19,26 सितंबर और 03,10 अक्टूबर को शालीमार से रद्द रहेगी.
— गाड़ी संख्या -18103 टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस सितंबर में 18,20,25 ,27 और अक्टूबर में 2,4,9,11 को टाटानगर से रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस सितंबर में 20,22,27,29 और अक्टूबर में 4,6,11 और13 को अमृतसर से रद्द रहेगी.
*मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेनें*
आनंद विहार से चक्कर पुरी जाने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार -पुरी नीलांचल एक्सप्रेस लखनऊ- वाराणसी – दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते की बजाय कानपुर प्रयागराज- मिर्जापुर- दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते सितंबर में 12,15,17,19,22,24,26,29 और अक्टूबर में 1,3,6,8,10,13 और 15 तारीख को चलेगी.
पुरी से आनंद विहार जाने वाली गाडी संख्या 12875 पुरी -आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय- वाराणसी- प्रतापगढ़- लखनऊ- कानपुर के बजाय दीनदयाल उपाध्याय- मिर्जापुर- प्रयागराज- कानपुर के रास्ते सितंबर में 12,15,17,19,22,24,26,29 और अक्टूबर में 1,3,6,8,10,13 और 15 तारीख को चलेगी.
Comments are closed.