गम्हरिया
—–
योजना चयन में ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है। प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में जिले के उप विकास आयुक्त आलम इकबाल अंसारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को विकास के लिए सशक्त होने की जरुरत है। सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाकर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना उनकी जिम्मेवारी है। इस मौके पर आठ सदस्यीय स्थायी समिति का गठन किया गया जिसमें सामान्य प्रशासन समिति के अध्यक्ष के पद पर प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू, कृषि एवं उद्यांग समिति का अध्यक्ष मोतिउर्र रहमान, स्वास्थ्य व शिक्षा समिति अध्यक्ष उप प्रमुख रानी महतो, विŸा अंकेक्षण योजना एवं विकास समिति अध्यक्ष प्रमुख अमृता टुडू, सहकारिता अध्यक्ष सरिता देवी, महिला शिशु एवं समाज कल्याण समिति अध्यक्ष अमृता टुडू, वन एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष पद पर होनी सिंह मुंडा एवं संचार समिति के अध्यक्ष पद पर योगेश्वर नायक का मनोनयन सर्व सम्मति से किया गया। प्रत्येक समिति में 2 स्थायी समेत चार सदस्यों को शामिल किया गया है। बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों को वार्ड स्तर पर उप समिति गठित करनें का निर्देश दिया गया। इस मोके पर अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी, पंचायत पदाधिकारी एसएस ठाकुर, बीसीओ बीरेंन्द्र रविदास, बीपीओ मनोज तियु, बीएओ दिनेश गुप्ता, जेएसएस चंद्रिका प्रसाद समेत प्रखंड एवं अंचल के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.