जमशेदपुर।
86 बस्तियो सहित अन्य बस्तियो को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर एक बार फिर ऱघुवर को घेऱने की तैयारी शुरु हो गई है। उसी के तहत मंगलवार को झाऱखंड समान अधिकार मंच ने बिरसानगर से बारिडीह चौक तक पद यात्रा किया गया । पद यात्रा का नेतृत्व झाऱखंड समान अधिकार मंच के संयोजक मुन्ना शऱ्मा के द्वारा किया गय़ा । इस दौरान 212 विभीन्न बस्तियो के लोग सैकड़ो की संख्या मे मौजुद थे।इससे पुर्व भागवान विरसा की प्रतिमा मे माल्यार्पण किया गया ।
इस सदर्भ मे मुन्ना शर्मा ने कहा कि लगातार 15 वर्षो से 86 बस्तीवासियो को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर राजनिती करके आज मुख्यमंत्री बन गए है । लेकिन आज तक यहां के रहने वाले लोगो को मालिकाना हक नही मिला। इस दौरान सिर्फ घोषणांए हुई । उन्होने कहा कि अब तो रघुवर दास सी एम हो गए । उन्होने कहा कि अगर इस मामले को सी एम गंभीरता से नही लेते है तो जल्द ही झाऱखंड समान अधिकार मंच मालिकाना हक को लेकर विधानसभा का घेराव करेगें।
Comments are closed.