Jamshedpur Entertainment News :शहर में कल से भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हानियां दौलत वाली’ की शूटिंग होगी शुरू

इस फिल्म में झारखंड के 80 प्रतिशत कलाकारों को मिलेगा मौका, मुंबई से पहुंचे फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा

164

जमशेदपुर : गीत, संगीत व फिल्म के क्षेत्र में लौहनगरी तेजी से आगे बढ़ रही है। सोमवार से शहर में भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हानियां दौलत वाली’ की शूटिंग होने जा रही है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत मौका यहां के स्थानीय कलाकारों को मिलेगा। फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा मुंबई से शहर पहुंच चुके हैं। इसे लेकर
रविवार को सीतारामडेरा स्थित ज्ञानी होटल में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस फिल्म के लीड रोड में शहर के राहुल सिंह राजपूत व मनी भट्टाचार्य नजर आएंगी। इस मौके पर अभिनेता राहुल सिंह ने कहा कि जमशेदपुर के कलाकारों में काफी प्रतिभा है। अब यहां फिल्म बनने से वैसे कलाकारों को अधिक से अधिक मौका मिल सकेगा। वहीं, फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा ने बताया कि वे अपने तीन फिल्मों की शूटिंग को लेकर जमशेदपुर आएं हैं। एक फिल्म की शूटिंग सोमवार से शुरू हो जाएगी। रवि सिन्हा भोजपुरी स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल व दिनेश लाल यादव जैसे कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्माण मां दुर्गा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले की जा रही है। संवाददाता सम्मेलन में निर्देशक रवि सिन्हा, अभिनेता राहुल सिंह राजपूत, अभिनेत्री मनी भट्टाचार्य, श्वेता सिंह राजपूत, गायक सौरव, उदय साहू, रणधीर सिंह, मनोज पांडे, प्रिया श्रीवास्तव, प्रीति कौर, सुनील सहाय आदि उपस्थित थे।
———————–
मिल का पत्थर साबित होगी यह फिल्म
अभिनेत्री मनी भट्टाचार्य व श्वेता सिंह राजपूत ने बताया कि दुल्हानियां दौलत वाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मिल का पत्थर साबित होगी। इस फिल्म में सामाजिक संदेश है जो वर्तमान समय में हर परिवार को जरूरत होती है। इस फिल्म दौलत और इमोशन को अलग तरीके से दिखाया जाएगा। वहीं, मनी भट्टाचार्य ने कहा कि वो फिल्म की शूटिंग को लेकर इससे पूर्व भी जमशेदपुर आ चुकी हैं। यहां के लोगों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है।
—————-
सरकार सब्सिडी देगी तो फिल्म निर्माण में आएगी तेजी
अभिनेत्री श्वेता सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्मों के निर्माण में काफी अधिक राशि खर्च आती है। ऐसे में अगर झारखंड सरकार सब्सिडी दें तो फिल्मों के निर्माण में तेजी आएगी। इससे अच्छी-अच्छी फिल्में बनेगी और अधिक से अधिक कलाकारों को मौका मिलेगा। यहां फिल्म शूटिंग के लिए काफी अच्छे-अच्छे जगह हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की तरह यहां भी आर्थिक सहयोग मिलनी चाहिए।
————

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More