Jamshedpur News:आनंद मार्ग के सुनील आनंद के सुपुत्र जयेश कुमार डेंगू पीड़ितो की जान बचाने के लिए दिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स

*प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने रक्तदान के प्रति समर्पण के लिए आनंद मार्ग को सम्मानित किया* __________________________________________________________ जमशेदपुर, 15 अगस्त 2023 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्रत्येक महीने लगातार रक्तदान शिविर कर मानवता की सेवा के लिए एवं लगातार सातवीं बार एस डी पी डोनेट करने लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सुनील आनंद को सम्मानित किया गया, सम्मानित करने वाले प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ,डॉ विजय मोहन ,डॉक्टर ज्योति कुमारी एवं कैंसर हॉस्पिटल के प्रशासक अमिताभ चटर्जी के हाथों सम्मानित किया गया

222

जमशेदपुर ।

जमशेदपुर ब्लड बैंक में आनंद मार्ग के सुनील आनंद के सुपुत्र जयेश कुमार ने अपने जीवन का पहला सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एवं 11 वा रक्तदान डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए किया एवं युवाओं को रक्तदान में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी किया,आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(SDP ) जरूरत की खबर व्हाट्सएप के माध्यम से आनंद मार्ग संस्था से जुड़े रक्त वीरों के बीच एसडीपी देने की अपील की गई थी,एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा ,सब पास होकर दो डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए , डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1घंटा लगता है), जमशेदपुर ब्लड बैंक के जनरल मैनेजर संजय चौधरी एवं डॉ एलबी सिंह एवं शनि मित्र मंडल के देबू घोष ने प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया।

*प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने रक्तदान के प्रति समर्पण के लिए आनंद मार्ग को सम्मानित किया*

77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्रत्येक महीने लगातार रक्तदान शिविर कर मानवता की सेवा के लिए एवं लगातार सातवीं बार एस डी पी डोनेट करने लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सुनील आनंद को सम्मानित किया गया, सम्मानित करने वाले प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ,डॉ विजय मोहन ,डॉक्टर ज्योति कुमारी एवं कैंसर हॉस्पिटल के प्रशासक अमिताभ चटर्जी के हाथों सम्मानित किया गया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More