SOUTH EASTERN RAILWAY : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और  उत्कल एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें बदले मार्ग से पुरी जाएगी , देखे लिस्ट

1,279

जमशेदपुर।

ईस्ट कोस्ट रेलवे  के खुर्दा रोड डिवीजन में 12 अगस्त से 14 अगस्त तक  विकासात्मक कार्य किया जाएगा। इसको लेकर खड़गपुर – खुर्दा रोड के बीच ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है।इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी । उसको लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसुचना के मुताबिक इस मार्ग पर होकर चलने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। जबकि 24  ट्रेनों के मार्ग बदल दिया गया हैं।

 

इसे भी पढ़ें : – Indian Railway ,irctc:स्टील एक्सप्रेस सहित 77 ट्रेनें 13 अगस्त को रहेगी रद्द, देखें लिस्ट

रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम :

गाड़ी संख्या 08411/08412 बालासोर-भुवनेश्वर-बालासोर पैसेंजर स्पेशल 12.08.2023 से 14.08.2023 तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08415/08416 जलेश्वर-पुरी-जलेश्वर पैसेंजर स्पेशल 12.08.2023 से 14.08.2023 तक रद्द रहे
गाड़ी संख्या 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल 11.08.2023 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 12.08.2023 को रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 08011 भंजपुर-पुरी स्पेशल 13.08.2023 को रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 08012 पुरी-भंजपुर स्पेशल 11.08.2023 और 13.08.2023 को रद्द रहेगी

इसे भी पढ़ें : –SOUTH EASTERN RAILWAY : सिंहभूम चैंबर ने ट्रेनों की लेटलतीफी पर चिंता जताई, रेल मंत्री को लिखा पत्र 

संक्षिप्त यात्रा समाप्त कर वही फिर शुरु होने वाली ट्रेने

गाड़ी संख्या 18126/18125 पुरी-राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस, दिनांक 12.08.2023 से 14.08.2023 तक की यात्रा भुवनेश्वर न्यू पर समाप्त/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : – Indian Railway IRCTC : टाटा से जेसीडीह,क्यूल,सुल्तानगंज जाना हैं तोआपके लिए है ये ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:

गाड़ी संख्या 12073/12074 हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12.08.2023 से 14.08.2023 तक यात्रा कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ कपिलास रोड-सलागांव-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 12.08.2023 से 14.08.2023 तक यात्रा कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ कपिलास रोड-सलागांव-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, 10.08.2023 और 12.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ कपिलास रोड-सलागांव-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12.08.2023 से 14.08.2023 तक यात्रा कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ बारंग-नारज मार्थापुर-सलागांव-कपिलास रोड के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12821/12822 शालीमार-पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस यात्रा 12.08.2023 से 14.08.2023 तक कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ कपिलास रोड-सलागांव-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस यात्रा 11.08.2023 से 13.08.2023 तक कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ कपिलास रोड-सलागांव-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12838 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस, 12.08.2023 से 14.08.2023 तक यात्रा कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ बारंग-नारज मार्थापुर-सलागांव-कपिलास रोड के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12891/12892 बंगिरीपोसी-पुरी-बंगिरीपोसी एक्सप्रेस यात्रा 12.08.2023 से 14.08.2023 तक कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ कपिलास रोड-सलागांव-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 18117 राउरकेला-गुनुपुर एक्सप्रेस, 11.08.2023 से 13.08.2023 तक यात्रा परिवर्तित मार्ग राजथगढ़-राधाकिशोरपुर-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते नारज मार्थापुर में रुकेगी।
गाड़ी संख्या 18118 गुनुपुर-राउरकेला आई एक्सप्रेस, 12.08.2023 से 14.08.2023 तक यात्रा परिवर्तित मार्ग बरंग-नाराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-राजथगढ़ के रास्ते नाराज मार्थापुर में रुकेगी।
गाड़ी संख्या 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस, 11.08.2023 से 13.08.2023 तक यात्रा कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ कपिलास रोड-सलागांव-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12.08.2023 से 14.08.2023 तक चलने वाली 18410 पुरी-शालीमार श्रीजगन्नाथ एक्सप्रेस कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ बारंग-नाराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-राजथगढ़ के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस, 11.08.2023 से 13.08.2023 तक यात्रा परिवर्तित मार्ग राजथगढ़-राधाकिशोरपुर-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते नाराज मार्थापुर में रुकेगी।
गाड़ी संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस 12.08.2023 से 14.08.2023 तक यात्रा परिवर्तित मार्ग बरंग-नाराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-राजाथगढ़ के रास्ते नाराज मार्थापुर में रुकेगी।
गाड़ी संख्या 11.08.2023 और 12.08.2023 को शुरू होने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस यात्रा कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ कपिलास रोड-सलागांव-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12.08.2023 से 14.08.2023 तक चलने वाली 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस यात्रा कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ बारंग-नाराज मार्थापुर- सालगांव-कपिलास रोड के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 18416/18415 बारबिल-पुरी-बारबिल एक्सप्रेस यात्रा 12.08.2023 से 14.08.2023 तक कपिलास रोड और नाराज मार्थापुर पर ठहराव के साथ कपिलास रोड-सलागांव-नाराज मार्थापुर-बारंग के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल दिनांक 11.08.2023 से 13.08.2023 तक परिवर्तित मार्ग राजथगढ़-राधाकिशो के रास्ते चलेगी

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More