Indian Railway ,irctc:स्टील एक्सप्रेस सहित 77 ट्रेनें 13 अगस्त को रहेगी रद्द, देखें लिस्ट

526

जमशेदपुर।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा -खड़गपुर रेल मार्ग के संतरागाछी स्टेशन के पास होने वाले विकासत्मक कार्य को देखते हुए आगामी 13 अगस्त हावड़ा -टाटा स्टील एक्सप्रेस सहित 77 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में 47 लोकल ट्रेनें भी शामिल है। यही नही इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदलने के साथ -साथ कई ट्रेनों के संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है ।

इसे भी पढ़ें :-SOUTH EASTERN RAILWAY: टाटा होकर चलने वाली  इन ट्रेनों मे लगेंगे अतिरिक्त कोच , जानिए ट्रेनों के नाम

 

संतरागाछी   स्टेशन का विकासत्मक कार्य  

दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले संतरागाछी स्टेशन में 13 अगस्त को विकासत्मक कार्य किया जाएगा। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे हावड़ा -खड़गपुर रेल मार्ग पर ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण यह रेल मार्ग प्रभावित रहेगी। एस ई रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

इसे भी पढ़ें :Indian Railway IRCTC : टाटा से जेसीडीह,क्यूल,सुल्तानगंज जाना हैं तोआपके लिए है ये ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल

ट्रेनों का रद्दीकरण:

● 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 12821/12822 शालीमार-पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 14.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 12.08.2023 को रद्द रहेगी।

● 02897/02898 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी

● 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 11.08.2023 को रद्द रहेगी

● 18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 12827/12828 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

● 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

इसे भी पढ़ें :Indian Railways :पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 01 सितम्बर तक

निम्नलिखित लोकल ट्रेनें 13.08.2023 को रद्द रहेंगी:

 

● 08061 हावड़ा-जलेश्वर मेमू स्पेशल

● 08062 जलेश्वर-हावड़ा मेमू स्पेशल

● 38053 हावड़ा-हल्दिया

● 38813 एवं 38821 हावड़ा-मिदनापुर

● 38433, 38419, 38425, 38423, 38431, 38413, 38411 और 38429 हावड़ा-पंसकुड़ा

● 38721 एवं 38711 हावड़ा-खड़गपुर

● 38305 शालीमार-मेचेदा

● 38321, 38311 और 38315 हावड़ा-मेचेदा

● 38309 संतरागाछी-मेचेदा

● 38415 संतरागाछी-पांसकुरा

● 38907 एवं 38913 हावड़ा-अमता

● 38055 पंसकुरा-हल्दिया

● 38501 हावड़ा-बालीचक

● 38806 एवं 38828 मिदनापुर-हावड़ा

● 38056 हल्दिया-हावड़ा

● 38202 एवं 38204 बागनान-हावड़ा

● 38716 एवं 38714 खड़गपुर-हावड़ा

● 38420 पंसकुरा-संतरागाछी

● 38314 मेचेदा-हावड़ा

● 38438, 38432, 38408, 38442, 38444, 38430, 38422 और 38428 पंसकुरा-हावड़ा

● 38316 मेचेदा-संतरागाछी

● 38034 संतरागाछी-शालीमार

● 38054 हल्दिया-पांसकुड़ा

● 38310 मेचेदा-शालीमार

● 38912 एवं 38910 अमता-हावड़ा

● 38502 बालीचक-हावड़ा

इसे भी पढ़ें : Indian Railways : मुजफ्फरपुर से टाटा चल सकती है सीधी ट्रेन , पूर्व मध्य रेलवे ने दिया प्रस्ताव, जानिए क्या होगा समय :

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:

● 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस को 14.05 बजे के बजाय 18.35 बजे हावड़ा से रवाना होने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 13.08.2023 को

● 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को 11.25 बजे के बजाय 16.15 बजे शालीमार से प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 13.08.2023 को

● 22855 संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस को संतरागाछी से 14.55 बजे के बजाय 16.55 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 13.08.2023 को

● 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल को 14.08.2023 को 19.50 बजे के बजाय 01.00 बजे हावड़ा छोड़ने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 13.08.2023 को

● 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस को हावड़ा से 10.50 बजे के बजाय 17.50 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 13.08.2023 को

इसे भी पढ़ें :   Indian Railways:शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस और आरा -रांची एक्सप्रेस का ठहराव डेहरी ऑन-सोन में भी

ट्रेनों का अल्प समापन/अल्प उद्गम

 

● 18003/18004 हावड़ा-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा, खड़गपुर से शीघ्र समाप्त/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।

● 18043/18044 हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस, 13.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा, खड़गपुर से शीघ्र समाप्त/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।

● 12073/12074 हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा, खड़गपुर से शीघ्र समाप्त/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :Indian Railway Irctc : जामताड़ा में गंगासागर सहित 8 ट्रेनो को ठहराव की मिली अनुमति, जानिए कौन -कौन सी ट्रेन कब से रुकेगी

ट्रेनों का डायवर्जन

 

● 12504 अगरतला-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस, 12.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा, आसनसोल-मिदनापुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

● 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस, 12.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा, आसनसोल-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

इसे भी पढ़ें :-South Eastern Railway : स्टील एक्सप्रेस के पहिया से निकला धुआं , ट्रेन रोकी गई

13.08.2023 को अंदुल में लोकल ट्रेनों की अल्प समाप्ति

● 38802, 38804, 38808, 38810, 38812, 38814 और 38816 मिदनापुर-हावड़ा

● 38706 खड़गपुर-हावड़ा

13.08.2023 को अंदुल से लोकल ट्रेनों की संक्षिप्त शुरुआत

● 38807, 38809, 38811,38815, 38817 और 38819 हावड़ा-मिदनापुर

● 38707 और 38719 हावड़ा-खड़गपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More