Jamshedpur News:करीम सिटी में सात दिवसीय सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला का आयोजन

64

 

जमशेदपुर.

बीएड डिपार्टमेंट करीम सिटी कॉलेज के तत्वावधान में सात दिवसीय सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ. इस अवसर पर बीएड डिपार्टमेंट की हेड डॉक्टर सुचेता भुइंया ने कार्यशाला में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इसमें भाग लिया.उन्होंने माइक्रो टीचिंग की बारीकियां समझाने को लेकर शिक्षकों को विशेष धन्यवाद दिया.इस कार्यशाला में शिक्षकों ने बताया कि माइक्रो टीचिंग उन्नत शिक्षण पद्धति के लिए कितना अनिवार्य है.

इस सात दिवसीय कार्यशाला में छात्रों ने राइटिंग इंस्ट्रक्शनल ऑब्जेक्टिव स्किल, सेट इंडक्शन, ब्लैक बोर्ड स्किल, क्वेश्चनिंग स्किल, रिइनफोर्समेंट स्किल्स इत्यादि पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और इसका अभ्यास किया. इस पूरे कार्यशाला का संचालन डॉक्टर अशरफ उल हुदा और डॉक्टर समीउल्लाह ने किया. सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला के समापन के अवसर पर प्रोफेसर पंकज झा ने इस कार्यशाला में इन सभी शिक्षकों डॉक्टर परवीन उस्मानी, डॉक्टर नुसरत बेगम, डॉक्टर समीउल्लाह, डॉक्टर अनामिका सिंह, डॉक्टर अशरफुल होडा, डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर शीतल पांडेय, प्रोफेसर सुबुही रहमान, प्रोफेसर सत्या झा, डॉक्टर रंभा, प्रोफेसर अनिल, प्रोफेसर बीना, प्रोफेसर स्नेहा एवं प्रोफेसर जया दास का अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More