जमशेदपुर.
आज भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना दिवस के 68वें वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की जमशेदपुर शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आज के दिन यानि 1 जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक अस्तित्व में आया था.क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्र 4 सुनील कुमार आजाद, सहायक महाप्रबंधक आर ए सी पी सी दीपक कुमार, सहायक महाप्रबंधक एस एम ई सी सी कविता कुमारी, सहायक महाप्रबंधक जमशेदपुर शाखा, नवतेज विक्रम एवं आडिट के लिए आए सहायक महाप्रबंधक सुशांत कुमार पटनायक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
दो वर्षों के कोविड महामारी के बाद फिर से बंद रक्तदान शिविर को शुरू किया गया. शिविर में करीब 65 लोगों ने रक्तदान की सहमति प्रदान की परंतु 32 लोगों को ही रक्तदान की अनुमति मिली. कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकिंग के अलावा समाज में रक्तदान जागरुकता का संदेश देना था.आयोजन को सफल बनाने में टी.शशि कुमार, नंदु विराम राठौड़, सौरभ चटर्जी, सरोज कुमार राय,अमित कुमार, मनोज कुमार,विनय कुमार वर्मा, रविशंकर, कृष्णा सिंह, प्रहलाद लागुरी, रविनंदन प्रसाद, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अनूप दास, निशांत राज चौधरी, कमलेश राम, समरेस सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, रजनीश रंजन, संजय राय, अनीता राय, प्रज्ञा, रींटु कुमार रजक एवं भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन की महती भूमिका रही.
Comments are closed.