
अन्नी अमृता/Anni Amrita

जमशेदपुर.
जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों और जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर, सरायकेला में टाटा की बिजली की दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.जमशेदपुर के टाटा कमांड एरिया में टाटा स्टील और सरायकेला में टाटा स्टील यूआईएसएल(पूर्व में जुस्को)को बिजली वितरण का लाइसेंस मिला है.दोनों कंपनियों की ओर से बिजली दर को बढ़ाने का जो प्रस्ताव फरवरी में दिया गया है उस पर 21 जून(बुधवार) को राज्य नियामक आयोग, जमशेदपुर के गोलमुरी क्लब में सुबह 10.30 बजे और आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में अपरान्ह 3.30 बजे होने वाली जनसुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई है.अब यह जनसुनवाई टाटा स्टील के कमांड एरिया के लिए 7जुलाई को सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स भवन में और टाटा स्टील यूआईएसएल(आदित्यपुर, सरायकेला आदि) के लिए आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में जनसुनवाई होगी.बीते रात ये जानकारी सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने दी.बता दें कि टाटा की बिजली की दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव का उद्यमी विरोध कर रहे हैं.