जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्याम भटली परिवार टाटानगर के 27 सदस्यों की टीम 13 दिवसीय चार धाम यात्रा (हरिद्वार, ऋषिकेश, केदारनाथ, बद्रीनाथ) के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन से 13 जून मंगलवार की शाम को राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुई। चारों धाम की यात्रा कर टीम 24 जून शनिवार को राजधानी एक्सप्रेस से टाटानगर वापस लौटेगी। श्याम भटली परिवार के ललित डाँगा ने बताया कि बुधवार को नयी दिल्ली से सड़क मार्ग से हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए 16 जून को यमुनोत्री, 18 जून को गंगोत्री, 20 जून को हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ, 22 जून को बद्रीनाथ का दर्शन कर पूजा अर्चना की जायेगी। यात्रा में जाने वाले गगन रुस्तोगी, ललित डाँगा, प्रवीण भालोटिया, मदन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, देवाशीष चौधरी, सुनील रुस्तोगी, अशोक चौधरी, हरिकिशन अग्रवाल, मक्खन अग्रवाल, रामकृष्ण कुयला, अंश डाँगा, प्रियांश, अनुज, रितिक, पायल रुस्तोगी, उमा डाँगा, नेहा भालोटिया, निर्मला अग्रवाल, सविता अग्रवाल, संतोष देवी, मंजू देवी, शिखा रुस्तोगी, पूर्वी कुयला, संगीता अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, टिशा अग्रवाल हैं।
Comments are closed.