
एक व्यक्ति शव बरामद, मृतक आध्रा प्रदेश के रहने वाला था
जमशेदपुर।
चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के खरिकासोल गांव मे हथियार के बल पर स्वर्णरेखा पोजेक्ट के काम कर रहे आध्रा प्रदेश की ठेका कंपनी की दो कर्मचारी की उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।वही उनमे से एक का शव कुछ ही दुरी में बरामद किया गया है। वही घटना के बाद जिले के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु और ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र कुमार सिहा घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं।
घटना के सदर्भ में बताया जा रहा है कि चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर नक्सलियों ने स्वर्णरेखा नहर निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की अपहरण के बाद मंगलवार को एक ही हत्या कर दी । आध्रा प्रदेश की कं आरसीपीएल नामक कंपनी श्यामसुंदरपुर में नहर का निर्माण करा रही है। इसके दो मजदूरों का मंगलवार सुबह अपहरण कर लिया गया था। दोपहर बाद एक की हत्या कर दी गई। वही मृतक की पहचान व्यकंट रमण के रुप में की गई है.
वही इस सदर्भ में ग्रामीणो ने कहा कि बिजली पोल लगाने को लेकर गांव वालो के साथ इन लोगो का विवाद चल रहा था। उसी वक्त पीछे के कुछ हथियार बंद लोग आए तीनो को अपने साथ ले गए । गांव के कुछ ही दुरी पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। वही दुसरे का पता नही चल पाया है।