Jharkhand News :भीषण गर्मी को देखते राज्य सरकार का फैसला ,14 जून तक सभी सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद,विभाग ने जारी किया आदेश
रांची.
राज्य में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने 14 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया है.विभाग के द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त,गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालय 12 जून से 14 जून तक बंद रहेंगे. मालूम हो कि ग्रीष्मावकाश खत्म होने के बाद ज्यादातर स्कूल 12 जून से खुलने वाले थे लेकिन राज्य सरकार के आदेश के बाद अब 14 जून के बाद स्कूल खुल पाएंगे.
Comments are closed.