जमशेदपुर।
कांड्रा थाना क्षेत्र मे अज्ञात वाहन के द्वारा स्कुटी को धक्का मार दिये जाने से उस पर सवार दो युवक मौत हो गई। मृतक की पहचान चाण्डिल थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी के रहनेवाले बोका पोद्दार और प्रभात सिंह के रुप मे की गई। जिसमे से प्रभात उर्फ़ धानु चांडिल के रिपोर्टर प्रकाश सिंह का छोटा भाई है।
घटना के सदर्भ मे बताया जाता है कि कांड्रा से दो युवक स्कुटी पर सवार होकर अपने घर चाण्डिल लौट रहे थे। कि काड्रा के ओभर ब्रिज के पास दोनो को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट मे ले लिया। धक्का मारने का बाद गाड़ी चालक वहां से फरार हो गया। थोड़ी देर के बाद कुछ वाहन वहां से गुजरे तो पुलिस को इस बात सुचना दी। पुलिस ने दोनो को उठाकर एम जी एम अस्पताल लाया जहां डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित तक दिया। पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
वही पुलिस को घटना स्थल से एक स्कूटी बरामद हुआ है जिसमें press लिखा है।अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए चांडिल इंस्पेक्टर थाना प्रभारी चौका तुरंत चेकिंग लगाए हैं।गश्ती गाडिय़ों को भी लगाया गया है।
Next Post
Comments are closed.