BIHAR NEWS :शादी की रस्मों के दौरान ही अपने दूल्हे की हत्या की साजिश रच ली, शादी के बाद करवा दी पति की हत्या, बहनोई को भी लगा दिया ठिकाने

325

गया।

बिहार के गया से हैरान कर देनेवाली खबर है जहां पति की हत्या के आरोप में उसकी नई नवेली दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जांच में यह बात सामने आई कि शादी की रस्मों के दौरान ही दुल्हन ने अपने दूल्हे की हत्या की साजिश रच ली थी. बिहार के गया में हुई दूल्हे की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें :- ADITYAPUR NEWS :सावधान…दिन दहाड़े चोर काॅलोनियों में घुसकर कर रहे चोरी,दिन में भी रखे तालाबंद

मृतक के भाई ने थाना में दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिर्पोट  

दर असल लकडाही गांव के रहने वाले अशोक कुमार की शादी 29 मई को रेवती कुमारी के साथ हुई थी.अशोक 30 मई को अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लेेकर आया था.इसके अगले दिन यानी 31 मई को चौठारी की रस्म के बाद अचानक अशोक लापता हो गया. परिजनों ने उसे हर जगह ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. फिर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. मृतक अशोक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि किसी दोस्त का फोन आने के बाद उनका भाई 31 मई की देर शाम घर से बाहर गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

इसे भी पढ़ें :- Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 1.70 लाख शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन

एक जून को शव बरामद

एक जून को अशोक की खून से लथपथ शव पड़ी मिली। किसी तेज धारदार हथियार से उसका गला काटा गया था। इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया। एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व टेक्निकल सेल और पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की।

इसे भी पढ़ें :- UPSC 2022 Topper: बिहार की बेटी गरिमा लोहिया बनीं टॉपर, देश में मिला दूसरा स्थान

पुलिस जांच के दौरान आई बात सामने  

जांच में हैरान कर देने वाली बात सामने आई तो पुलिस के होश उड़ गए। मृतक की दुल्हन रेवती कुमारी के अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी पति को लग गई थी। लिहाजा, शादी की रस्मों के दौरान ही उसने अपने पति की हत्या की साजिश रच ली थी। रेवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने सारे राज खोलकर रख दिये।

इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur News :आपत्तिजनक टिप्पणी से बिहारियों को ठेस पहुंचाने का मामला- हुई बिहारियों की जीत मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बिना शर्त मांगी माफी

पुलिस ने मृतक की दुल्हन को किया गिरफ्तार 

 

आरोपी रेवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मौसेरे बहनोई से पति की हत्या करवाई थी। क्योंकि को उसके अवैध संबंध के बारे में पता चल चुका था। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अशोक कुमार का शव 1 जून को बरामद किया गया था।

इसे भी पढ़ें :- Bihar Politics News :लालू प्रसाद यादव से की मनोज बाजपेयी ने मुलाकात, तेजस्वी यादव शेयर की तस्वीरें

मौसेरा बहनोई का शव बरांमद

वहीं, 6 जून को रेवती के मौसेरा बहनोई उपेंद्र यादव का शव भी आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड से बरामद किया गया है। शव पर किसी तरह के कोई भी जख्म के निशान नहीं थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपेंद्र यादव की हत्या किसने करवाई, पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More