जमशेदपुर। इस भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की ओर से बुधवार को आदित्यपुर थाना परिसर र्में अमृत धारा (शीतल एवं नर्मल पेयजल केंद्र)जीएमसीएक्स प्राणिक हीलिंग क्लिनिक के सौजन्य से लगाया गया। अध्यक्ष संगीता काबरा के नेतृत्व में इसका फीता काटकर विधिवत उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने किया गया। मौके पर प्रमुख रूप से सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह, आदित्यपुर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजन सिंह, सरायकेला जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, नितेश धूत, कविता धूत, दिव्या अग्रवाल, मंजू बाकरेवाल, सीमा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, रिया अग्रवाल, सोनिया मोदी, बबिता मोनिका, प्रेरणा चौधरी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.