लखनऊ.
लखनऊ से बडी खबर आ रही है जहां वकील के भेष में आए शूटर ने SC/ST(कैसरबाग कोर्ट) के बाहर बदमाश संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी है.वजीरगंज थाना क्षेत्र में कोर्ट के बाहर की यह घटना है.संजीव जीवा को मुख्तार अंसारी का आदमी बताया जा रहा है.उधर पुलिस ने शूटर को पकड लिया है.
पिछले दिनों माफिया डाॅन अतीक अहमद और उसके भाई की अस्पताल परिसर में पत्रकार के भेष में आए शूटरों ने हत्या कर दी थी और अब वकील के भेष में आकर अभियुक्त मुख्तार अंसारी के आदमी संजीव जीवा की हत्या से तरह तरह की चर्चा एं शुरु हो गई हैं.बता दें कि पिछले दिनों ही जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 32साल पहले हुए अवधेश राय हत्याकांड में उम्र कैद की सजा सुनाई है.
Comments are closed.