JHARKHAND NEWS :अंगीभूत काॅलेजों के इंटर के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा ने मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय से राजभवन तक निकाला मौन जुलूस, राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र

0 116
AD POST

रांची।

AD POST

राज्य भर के 62 अंगीभूत कॉलेजों के इंटर के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को रांची विश्वविद्यालय से राजभवन तक मौन जुलूस निकाला. इस दौरान राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर मोर्चा की सदस्य सीमा सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन बंद कर दिया गया है जिसके कारण राज्य के 62 अंगीभूत कॉलेज के लगभग 5000 शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात करती है वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा लिए गए अचानक निर्णय से इंटर से जुड़े शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है. ज्यादातर शिक्षकों की आयु 50 वर्ष हो चुकी है, ऐसे में वो किसी प्रतियोगी परीक्षा के लायक भी नही हैं.सीमा सिंह ने कहा कि इतने दिनों तक हम लोगों ने छात्रों को शिक्षा दी, उम्र के इस पड़ाव पर सब कहां जाएंगे?इसलिए सरकार से मांग करते है कि सरकार हमें कहीं समायोजित करे. अभी इंटर स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, वहीं इंटर स्कूलों में इतने संसाधन नहीं हैं कि इतने बच्चों को वहां एडजस्ट किया जा सके. ऐसे में जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है तब तक कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई को जारी रखा जाए. इस अवसर पर रागिनी नाग, नवनीत कुमार सिंह, मो.जावेद अख्तर, कमलेश कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, डॉ.रामानुज पांडे, अंजनी कुमार झा, संजली कौसर, जितेन महतो, अवधेश ठाकुर, नितेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

22:10