Jamshedpur News:मानिक मलिक ने 3 साल से लगातार सेवा ही लक्ष्य कार्यालय में निशुल्क राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई की के तहत राशन कार्ड करीब तीन हजार से ज्यादा बनवाया

68

जमशेदपुर।

सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा तीन साल पहले निशुल्क ऑनलाइन राशन कार्ड की अप्लाई कि सुविधा शुरू की थी, मेरा शुरुआत करने कारण एहि है कि, भ्रष्टाचार को खत्म करना था, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सब कोई ज्यादा पैसा वसूल कर रहे थे, जरूरतमंद सरकारी चक्कर काट रहे थे, तब भी राशन कार्ड नहीं बन रहे थे, मैंने अपने कार्यालय निशुल्क राशन कार्ड अप्लाई की सुविधा आरंभ किया,हालुदबनी, सरजामदा, शंकरपुर, बेड़ादीपा, रानीडीह,हरहरगुडू, ट्राफिक कॉलोनी,कीनूडीह, बोदराटोला, झारखंड वस्ती, विद्यासागर पल्ली, घाघीडीह, प्रमोदनगर, गोबरा टोला , कोचाकुली किताडीह,जुगसलाई, नामोंटोला, इन क्षेत्रों में संस्था के द्वारा करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों की राशन कार्ड बन चुके हैं, कोई वंचित ना रहे और उन्होंने कहा सेवा ही लक्ष्य संस्था का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से अब आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। फ्री राशन कार्ड के माध्यम से आप सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं। राशन कार्ड को कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More