
जमशेदपुर:आज पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बारीडीह मंडल अध्यक्ष सुखदेव सिंह मिट्ठू के आवास पहुंचे.जहां श्री दास ने उनके भाई करमजीत सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया.श्री दास ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकता आपके दुख में साथ है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला मंत्री मंजीत गिल ने बताया कि 5 दिन पहले एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान करमजीत की मौत हो गई थी.वह अपने गोलमुरी स्थित 10 नंबर बस्ती में परिजनों को जली हुई अवस्था में मिलने के बाद एमजीएम लाया गया था.श्री गिल ने इसे हृदय विदारक घटना बताई है.
आज रघुवर दास के साथ मंजीत गिल के अलावा भाजपा बारीडीड मंडल के अध्यक्ष संतोष ठाकुर भी शामिल थे.सभी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.