रेल खबर
शनिवार को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा – बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस देरी से प्रस्थान करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक हावड़ा से गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9.30 में प्रस्थान करेगी। इसका हावड़ा से प्रस्थान करने का समय सुबह 6.20 मिनट है। ट्रेन के देरी से खुलने का कारण बताया लिंक रैक का देरी से आना बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway: ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए आरपीएफ ने शुरू की ये अनूठी पहल
19 मई की ट्रेनें 20 को प्रस्थान किया
वही दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेनों के लेटलतीफी परिचालन जारी है।19 मई को भी महाराष्ट्र की ओर जाने वाली 20 मई को प्रस्थान हावड़ा से की है।
19 मई को रात को 10.10 में हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा- पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 20 मई को हावड़ा से सुबह 4.15 मिनट में प्रस्थान किया।
19 मई को रात को 7.50 में हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा- मुम्बई मेल 20 मई को हावड़ा से सुबह 3.30 मिनट में प्रस्थान किया।
19 मई को रात को 9.00 में शालीमार से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12906 शालीमार -पोरबंदर एक्सप्रेस 20 मई को शालीमार से रात 1.00 मिनट में प्रस्थान किया।
19 मई को रात को 7.55 में शालीमार से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12152 शालीमार -लोकमान्य तिलक समरसता एक्सप्रेस 20 मई को शालीमार से रात 2.20 मिनट में प्रस्थान किया।
Comments are closed.