JAMSHEDPUR NEWS :आनंदमार्ग जमशेदपुर को अधिकतम यूनिट रक्त दान के लिए वीबीडीए जमशेदपुर की ओर से सम्मानित किया गया
जमशेदपुर।
आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर को अधिकतम यूनिट रक्त दान देने के लिए वीबीडीए (वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन) जमशेदपुर की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सम्मान लेने वाले टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर एवं रिलीफ टीम से जुड़े ज्ञानरंजन योगेश जी रमेश राव रविंद्र प्रसाद समीर सरकार ने ग्रहण किया आज माइकल जॉन में आयोजित कार्यक्रम में आनंद मार्ग को सम्मानित किया गया आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से प्रत्येक महीना के अंतिम शनिवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जो भी रक्तदाता इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हैं उसे पौधा देकर सम्मानित किया जाता है
जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं एमजीएम सरकारी ब्लड बैंक मिलाकर लगभग 800 यूनिट
रक्तदान किया जाता है दोनों ब्लड बैंक मिलाकर लगभग 24 रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है
Comments are closed.