Jamshedpur News :आजाद हिंद फौज के कैप्टन सोमेंद्र कर्मकार की पत्नी वीर नारी निर्मला कर्मकार को दी गई अंतिम विदाई
जमशेदपुर।
मोइरंग पर नेताजी के साथ झंडा फहराने वाले आजाद हिंद फौज के कैप्टन सौमेन्द्र कर्मकार की पत्नी वीर नारी नीलिमा कर्मकार का उनके निवास स्थान पर ही आज शाम देहांत हो गया।लंबे दिनों से उनकी देखभाल कर रहे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के नवेन्दु गांगुली के मुताबिक वीर नारी नीलिमा जी कई दिनों से बीमार चल रही थी एवं कोई काम करने में असमर्थ थी लेकिन शहर में एक भी हॉस्पिटल नहीं था ,जो आगे आकर कहे को ऐसे वीर नारी का इलाज हमारे हॉस्पिटल में होगा, यह हमारे जमशेदपुर के लिए दुर्भाग्य की बात है। उनका अंतिम संस्कार आज भुईयाडीह घाट पर संपन्न होगा।
अभी कुछ दिन पहले ही मोइरंग दिवस के उपलक्ष में सैन्य मातृशक्ति एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने वीर नारी निर्मला जी से मिलकर उनका हालचाल जाना था।पूरा सैन्य समाज वीर नारी के नमन करता है एवं नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई देने एकत्रित हुए।
Comments are closed.