जिओ सिनेमा पर कार कैसे जीते (Jio Cinema Par Car Kaise Jite)

3,266

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि 31 मार्च 2023 से TATA IPL की शुरुआत हो चुकी है जिसको हम अपने जिओ सिनेमा पर फ्री में देख रहें हैं। हाल ही में Jio Cinema ने अपने यूजर्स के लिए एक नई प्रतियोगिता चलाई है जिसमें आप एक कार जीत सकते हैं यदि आप कार जीतना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें इसमें हम आपको Jio Cinema Par Car Kaise Jite के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।

Jio Cinema में कार जीतने के लिए आपको एक Contest में Free में हिस्सा लेना होगा उसके बाद यदि आप जीत जाते हैं तो आपको एक कार इनाम में दी जाती है यदि आप कार जीतना चाहते हैं साथ-साथ मोबाइल से पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

इसलिए हम आपको Jio Cinema Par Car Kaise Jite के साथ-साथ आपको इससे संबंधित जानकारी जैसे जीतो धन धना धन क्या है और इसमें हिस्सा लेकर कार कैसे जीत सकते हैं के बारे में विस्तार से आपको जानकारी देंगे।

जीतो धन धना धन क्या है

जीतो धन धना धन एक Jio Cinema द्वारा आयोजित किए जाने वाला एक Contest है, ये कांटेक्ट आईपीएल मैच शुरू होने के बीच में चलता है और आईपीएल मैच के दौरान हर ओवर के Last में एक सवाल पूछा जाता है जिसके आपको चार विकल्प दिए जाते हैं जिनमें से एक विकल्प सही होता है जो भी Users मैच खत्म होने के अंत तक सबसे ज्यादा सही उत्तर देता है उसको कुछ इनाम जैसे Bluetooth, Smart Watch और Speaker आदि इनाम दिए जाते हैं।

इसके अलावा आप इस कांटेस्ट में हिस्सा लेकर कार जीत सकते हैं और अपने कार जीतने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

दोस्तों इस Contest में आपको हिस्सा लेने के लिए आपको अपने फोन को Portrait Mode में रखना होगा इसमें मैच देखने के दौरान बीच में Screen पर एक Chat Box खुल जाता है जिसमें आपके सामने एक प्रश्न दिखाई देता है जिसके चार विकल्प दिए होते हैं आपको इनमें से आपको उस विकल्प को चुनना होता है जो आपको सही लगता है।

यदि आप का विकल्प सही होता है तो आप या कांटेक्ट जीत जाते हैं और इनाम जीत जाते हैं। जीतो धन धना धन Contest में आप 8 अप्रैल से 29 मई तक हिस्सा ले सकते हैं और बहुत सारे इनाम और कार जीत सकते हैं।

जीतो धन धना धन के बारे में कुछ ऐसी जानकारी जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए

दोस्तों हम आपको जीतो धन धना धन के बारे में कुछ ऐसी जानकारी बताएंगे जिनके बारे में हर एक Users को पता होना बहुत जरूरी है जोकि नीचे बताई गई है-

  • इस Contest में हिस्सा लेकर आप हर मैच में एक कार जीत सकते हैं।
  • एक पूरे मैच के दौरान आप से कुल 40 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका आपको जवाब देना होता है।
  • जीतो धन धना धन के Contest में कोई भी Users, Free में हिस्सा ले सकता है और इनाम जीत सकता है।
  • दोस्तों इस Contest में आपको कार के अलावा और भी बहुत सारे इनाम मिल जाते हैं जिन्हे आप बहुत ही आसानी से सही प्रश्नों का उत्तर देकर जीत सकते हैं।

Jio Cinema पर कार कैसे जीते

दोस्तों यदि आप जिओ सिनेमा के Contest में हिस्सा लेकर कार जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ Steps Follow करने होंगे जो कि नीचे दिए गए हैं-

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store को Open करके उससे जिओ सिनेमा ऐप को Download करके Install करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने Jio Sim के नंबर का उपयोग करके Login करना होगा।
  • उसके बाद आपको Jio Cinema पर आईपीएल मैच देखना होगा और अपने फोन को Portrait Mode में रखना होगा।
  • इसके बाद आपसे जो भी प्रश्नों पूछे जाएं उनके आपको सही-सही उत्तर देने होंगे।
  • मैच समाप्त होने के बाद जिस भी Users के सबसे ज्यादा सवालों के जवाब सही होते हैं उसका नाम आपको स्क्रीन पर दिखाया जाता है और वही विजेता होता है।
  • इस Contest को जीतने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के सही उत्तर देने होते हैं तभी आप इसमें विजेता घोषित होते हैं और इसमें आप एक कार भी जीत सकते हैं।

दोस्तों इस तरह से आप आईपीएल मैच का आनंद लेते हुए कार या अन्य नाम भी जीत सकते हैं तो अब देर न करते हुए आप इस Contest में हिस्सा ले सकते हैं और अन्य इनाम के साथ कार भी जीत सकते हैं।

इस प्रतियोगिता को कैसे हिस्सा बने

दोस्तों यदि आप जीतो धन धना धन Contest में भाग लेकर कार या अन्य प्रकार के इनाम जीतना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप इस प्रतियोगिता में कैसे हिस्सा ले सकते हैं तभी आप इससे कार या अन्य इनाम जीत सकते हैं।

जीतो धन धना धन Contest में हिस्सा लेने के लिए आपको जिओ सिनेमा पर मैच को Live देखना होगा और जब मैच के दौरान ओवर के Last में आपसे प्रश्न पूछा जाता है तो उसका आपको सही जवाब देना होता है इसी तरह आप से पूरे मैच में कुल 40 प्रश्न पूछे जाते हैं और जो भी इन प्रश्नों के ज्यादा सही जवाब देता है वही कार विजेता होता है।

दोस्तों इसके अलावा आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना बहुत जरूरी है तभी आप इस Contest में हिस्सा ले सकते हैं और कार या अन्य इनाम जीत जैसे Bluetooth, Smart Watch और Speaker आदि सकते हैं।

अब तक किन किन विजेताओं को मिली कार

जिओ सिनेमा में अब तक जीतो धन धना धन के Contest में अब तक कुछ लोगों ने कार जीती है जिनके नाम इस प्रकार हैं-

  • भीमसेन मोहंता
  • धीरेंद्र कुमार
  • सिद्धार्थ शंकर साहू
  • महेंद्र सोनी

दोस्तों इन दर्शकों ने Contest में हिस्सा लेकर उनके प्रश्नों के सही उत्तर देकर कार को जीता है यदि आप भी कार जीतना चाहते हैं तो जीतो धन धना धन Contest में भाग लेकर एक अच्छी कार जीत सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Jio Cinema Par Car Kaise Jite के साथ-साथ आपको इससे संबंधित जानकारी जैसे जीतो धन धना धन क्या है और इसमें हिस्सा लेकर कार कैसे जीत सकते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ Share की है।

हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पूरी तरह समझ में आई होगी हमारे इस लेख को अपने उन सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों तक अवश्य शेयर करें जो Jio Cinema Par Car Kaise Jite के बारे में जानना चाहते हैं।

यदि आप इस लेख से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप Comment Box में दे सकते हैं जिसका जवाब जल्द ही आपको हमारी टीम द्वारा दिया जाएगा धन्यवाद।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More