जमशेदपुर।
नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो या पुराने का रिन्यूअल कराना, साथ ही टैक्स जमा करने में कोई समस्या आ रही हो तो जिला परिवहन कार्यालय आगामी 23 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित कर रहा है। यह कैम्प पूर्वी सिहभूम जिला में पांच जगहों में लगाया जायेगा। जिनमें चार शहरी क्षेत्र और एक ग्रामीण क्षेत्र में एक कैंप लगाए जाएंगे। पांच जगहों में आयोजित होने वाले कैम्प में शामिल होकर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। उपायुक्त विजया जाधव के आदेशा पर जिला परिवहन विभाग धालभूम अनुमंडल अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 4 स्थान तथा घाटशिला अनुमंडल में 1 स्थान पर यह शिविर आयोजित कर रहा। उपायुक्त ने लोगो से अपील है कि बड़ी संख्या में कैम्प में शामिल होते हुए अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं तथा कैम्प को सफल बनायें।
*कैम्प की तिथि एवं स्थान निम्नवत हैं-*
1. 23 एवं 24 अप्रैल- मानगो नगर निगम कार्यालय
2. 25 एवं 26 अप्रैल- मिनी बस स्टैंड, साक्ची
3. 27 एवं 28 अप्रैल- जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय
4. 29 एवं 30 अप्रैल- घाटशिला अनुमंडल कार्यालय
5. 01 एवं 02 मई- सिदगोड़ा टाउन हॉल
Comments are closed.