Jamshedpur Today News :स्लैग रोड भालूबासा में स्ट्रीट लाइट चालू करने की मांग को लेकर भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने जुस्को महाप्रबंधक को लिखा पत्र, कहा – लाइट ना होने से हो रही अप्रिय घटना
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल ने जुस्को के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर जनहित की समस्या से अवगत कराते हुए निदान की मांग की है। भालूबासा स्लैग रोड में जुस्को द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। इस सड़क के अगल बगल हरिजन बस्ती तथा ब्रिज बिहारी बगान है। परंतु काफी दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद है। संबंधित विभाग में शिकायत के बाद भी कोई कारवाई नही हुई है। उन्होंने बताया कि सड़क मानगो, गंगोत्री, गौतम बिहार फ्लैट, नीतिबाग कॉलोनी, पटेल नगर, कल्याण नगर के लोगों के लिए लाइफ लाइन है। साथ ही टाटा स्टील से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन भी इसी मार्ग से होता है। अंधेरे के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण विशेषकर महिलाओं को काफी असुविधा हो रही है। बताया कि हाल के दिनों में अंधेरे के कारण छिनतई की भी घटनायें होने लगी है।
पवन अग्रवाल ने उपरोक्त पत्र के माध्यम से जनहित से जुड़ी इस गंभीर समस्या को प्रथमिकता के आधार पर समाधान की मांग की है।
Comments are closed.