कोलकोत्ता।
वंचितों व जरूरतमंदों की मदद को सदैव तत्पर, समाज सेवा के क्षेत्र में कलकत्ता की अग्रणी संस्था सबरी हेल्पेज ने हमेशा अपने कार्यों से लोगों का दिल- जीता है और सही मायनों में एक गैर सरकारी संस्था के स्वरूप को चरितार्थ किया है. अपनी स्थापना के दस वर्ष पूरे होने पर साबरी हेल्पेज” ने समाज में अपने दम पर उल्लेखनीय भूमिका सुनिश्चित कर लाभुकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को कलकत्ता के प्रसिद्ध कलाकुंज अॉडिटोरियम में सबरी हेल्पेज की संस्थापक आरती बी आर सिंह के निर्देशन में परिचालित प्रथम सोसियो फेयर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. समारोह में लाका प्राइमरी स्कूल पुरुलिया, प्रांताकथा कलकत्ता, नबाग्राम होप फॉर ह्यूमानिटी फाउंडेशन, स्पेस किटज् इंडिया चेन्नई, अहाना फाउंडेशन, डॉ. सौरोदीप सिन्हा, वायस ऑफ वर्ल्ड, सैफो फॉर इक्वालिटि, प्रोफेसर माया गुप्ता, ट्रेफिकिंग सर्वाइवर श्रीजा देबनाथ को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व गलपट्ट पहना कर सम्मानित किया गया.
संगीतमय वातावरण में संपन्न इस समारोह में हाजी मो. मुमताज खान, आई पी एस संजय सिंह, टेनिस स्टार जयदीप मुखर्जी, फिल्मकार बौद्धायन मुखर्जी, ब्रिगेडियर बिश्वजीत चटर्जी, इमरान जकी, बिड़ला भारती स्कूल की प्रधानाध्यापिका अपाला दत्ता व फिल्म कलाकार रिचा शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को सम्मानित किया.
सबरी हेल्पेज द्वारा लिटिल लैम्बस् फिल्म, शेयर योर हार्ट, ग्लैमर वर्ल्ड आयुर्वेदिक और फेसेस के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री मोना मुखर्जी ,प्रेरणा ,देव गुप्ता, अमित गुप्ता सहित सबरी हेल्पेज के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.
Comments are closed.