Jamshedpur News :टेल्को गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के चरणों में परची रख मुख्य सेवादार चुने जाने का कार्य स्वागत योग

जमशेदपुरी। जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने टेल्को गुरुद्वारा में हुए मुख्य सेवादार का चुनाव गुरु के चरणों में परची रख चुने जाने का स्वागत किया है। हरविंदर ने बताया कि ये बहुत ही सराहणीय योग कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि दो केंडीडेट होने कि वजह से संगत गुमराह हो जाते है लोग गुटबाजी में उतर जाते है । इस प्रकार के कार्य से समाज में बहुत सुंदर मैसेज जाएगा और आम संगत एवम् नौजवानों का गुरु घर में आना ज्यादा बढ़ेगा। हरविंदर ने कहा की वो इसके लिये टेल्को के तमाम संगत का एवं पूर्व प्रधान गुरमीत सिंह जी को बधाई देते है जिनके सामने ये कार्य हुआ हैं। हरविंदर ने कहा की अगर इस तरीक़े से हर गुरुद्वारा साहिब में चोण हो तो वो दिन दूर नहीं जब सभी विवाद पूरी तरीक़े से ख़त्म हो जाएगा।