Jamshedpur Today News :करोड़पति युवा करोबारी होटल में सदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस पहुंची

ग्यारह दिनों से पति-पत्नी बनकर रह रहा था युवती के साथ, टीएमएच के डॉक्टरों ने जांच के बाद किया मृत घोषित.

0 402
AD POST

जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र के होटल देवदूत में ठहरे रांची के एक युवा करोड़पति कारोबारी की गुरुवार की सुबह 10 बजे रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी है. उसके मौत होने की पुष्टी टीएमएच के डॉक्टरों ने तब की जब उसे टीएमएच ले जाया गया था. उसके साथ एक युवती भी थी. घटना की जानकारी पाकर साकची पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

कारोबारी की पहचान रांची के लालपुर, हजारीबाग रोड देवी मंदिर के बगल के रहनेवाले जमीन कारोबारी अश्वनी जैसवाल (27) के रूप में हुई है. जबकि युवती सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ा गम्हरिया साइनगर की रहनेवाली है. घटना के समय साथ में युवती भी थी. बातचीत में युवती ने बताया कि उसने अश्वनी से दो माह पूर्व ही शादी की थी. उसकी मौत कैसे हुई है उसे भी पता नहीं है. सुबह के 9.30 बजे जब वह होटल देवदूत के कमरे से निकलकर चिल्लाने लगी थी, तब होटल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली थी. उसके बाद अश्वनी को टीएमएच ले जाया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

AD POST

बताया जा  रहा है कि अश्वनी और युवती दोनों साथ में 11 दिनों से होटल में रह रहे थे. होटल के कर्मचारियों को दोनों ने बताया था कि वे पति-पत्नी हैं. गुरुवार को अचानक युवती चिखने-चिल्लाने लगी तब होटल के कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिली. यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है हार्ट-अटैक आने से कारोबारी की मौत हुई हो.

युवती का कहना है कि अश्वनी की तबियत बुधवार की देर रात ही बिगड़ गयी थी. इस बीच उसने आदित्यपुर थाने में भी फोन किया था, लेकिन वहां की पुलिस ने यह कहकर रिस्पांस नहीं दिया कि मामला साकची थाने की है. गुरुवार की सुबह 9.30 बजते-बजते कारोबारी की हालत काफी बिगड़ गयी थी, तब युवती चिल्लाने लगी थी.

 

अश्वनी और युवती के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बीएमडब्लु कार से होटल देवदूत पहुंचे हुये थे. तबियत बिगड़ने पर होटल की ओर से ही आपात घड़ी में एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे एमजीएम अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन युवती के कहने पर अश्वनी को टीएमएच में लेकर गये. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब अश्वनी के परिवार के लोगों के आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है और युवती कौन है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

03:03