Jamshedpur Today News : प्रवीण सिंह का दीया बुझा है लेकिन कुछ संदेश देकर गया है- रघुवर
प्रवीण सिंह सेवा संस्था की ओर से धालभूम क्लब में मिलन समारोह का आयोजन
जमशेदपुर : स्व. प्रवीण सिंह सेवा संस्था की ओर से साकची के धालभूम क्लब में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास मौजूद थे. इसके अलावा अतिथियों में इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव चंद्रगुप्त सिंह, संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू, भाजपा नेता अभय सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, आरके सिंह, आस्था बिल्डर के कौशल सिंह, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नट्टू झा, कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अमर सिंह,शिव शंकर सिंह, चंदेल सिंह, सतीश सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने स्व. प्रवीण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर की.
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur Today News :पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने संभाला पदभार
प्रवीण सिंह कितने लोकप्रिय थे यह आज समय बात रहा है- रघुवर
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रवीण सिंह अपने समय में कितने लोकप्रिय थे यह आज का समय ही बात रहा है. आज वे नहीं हैं बावजूद उन्हें लोग याद कर रहे हैं. उन्होंने जो अपनी पहचान बनाई थी उसे लोग आज भी याद कर रहे हैं. उनका व्यक्तित्व आज सामने आ रहा है. आज उनका बेटा अंकुर सिंह बड़ा हो गया है और उनके नक्शे कदम पर चल रहा है. भले ही प्रवीण सिंह का दिया बुझ गया है लेकिन बुझा हुआ दीया कुछ संदेश देकर गया है. अंकुर सिंह आने वाले दिन में प्रवीण सिंह बनेंगे. आज समाज उनके साथ है.
आज मैं जो कुछ हूं प्रवीण सिंह की देन है- अरविंद सिंह
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसकी देन छोटे भाई प्रवीण सिंह की है. प्रवीण सिंह मेरी ताकत थे. संगठन, दोस्ती और धर्म को निभाने की उनमें पर्सनैलिटी थी. रघुवर दास के बारे में अरविंद सिंह ने कहा कि वे राजनीति में काफी दूर तक गए हैं. सामाजिक कार्यों के साथ-साथ एमएलए, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक का सफर तय किया है. वे आज भी ऊर्जा से विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. को-ऑपरेटिव कॉलेज की यादों को ताजा करते हुए अरविंद सिंह ने कहा कि वे कुछ दिनों पूर्व कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में गए थे. कॉलेज में पहुंचने का कारण भी प्रवीण सिंह ही थे.
इसे भी पढ़ें : –Entertainment :अजय देवगन ने आज मुंबई से भोला यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया
मील का पत्थर साबित होगा प्रवीण सिंह का कार्य- अभय सिंह
भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि प्रवीण सिंह का किया गया कार्य मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मैं प्रवीण सिंह के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं जानता लेकिन उन्हें याद है जब अरविंद सिंह 2008 में विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे तब उन्होंने उन्हें जीत के लिये खाका तैयार किया था. अरविंद सिंह की जीत हुई थी. आज प्रवीण सिंह की तरह उनका बेटा उनके विचार को आगे लेकर जा रहे हैं. उन्होंने इसके लिए अंकुर को शुभकामनाएं दी.
दोनों साथ पढ़ते थे- संजीव
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू ने कहा कि वे प्रवीण सिंह के बचपन के दोस्त हैं. दोनों साथ में पढ़ते थे. उन्होंने कहा कि प्रवीण सिंह सभी को साथ लेकर चलते थे. अरविंद सिंह के लिए वे लक्ष्मण की तरह थे. को-ऑपरेटिव कॉलेज के समय को याद करते हुए कहा कि जब वहां पर यूनियन नहीं हुआ करता था तब प्रवीण सिंह ने यूनियन बनाने की सोची थी. लेकिन वे अध्यक्ष बनना बिल्कुल ही नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा कि वे बाहर से सपोर्ट करेंगे. उनकी खासियत के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब वे परीक्षा दे रहे थे तब प्रवीण सिंह परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ा होकर उनके बाहर आने की प्रतीक्षा करते थे. वे यह जानना चाह रहे थे कि उनकी परीक्षा कैसी गई. ऐसा काम सिर्फ एक अभिभावक ही कर सकता है.
कॉलेज में हम से जूनियर थे प्रवीण सिंह- संजय मिश्रा
प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रवीण सिंह मेरे कॉलेज में मुझसे जूनियर थे. उनसे दो-तीन बार मुलाकात हुई थी. जब उनसे मुलाकात हुई थी तभी अखबार में खबरें छपने पर बिगड़ जाते थे. उन्हें लगता था कि खबरें ठीक से नहीं छपा करती है. इस कारण वे अपनी एक अलग से वीडियो मैगजीन खोलना चाहते थे. जो बाद में उन्होंने खोलकर अपने सपने को पूरा कर लिया. उन्होंने कहा कि उनका बेटा अंकुर आज उनकी राह पर चल रहा है. ऐसा करके ही वह अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकता है.
संघर्ष कर अपनी छवि बनाई थी- राजेश शुक्ला
स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रवीण सिंह में कुछ अलग खासियत थी. उन्होंने संघर्ष कर अपनी छवि बनाई थी. मृत्यु के बाद भी वे आज जीवित हैं. उनके कार्यों की ज्योति जल रही है. इस ज्योति को जलाने का काम उनके परिवार के लोग कर रहे हैं. उनका जीवन इस कारण से सफल है क्योंकि आज उन्हें लोग मरने के बाद ही याद कर रहे हैं.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कार्यक्रम में आरके सिंह, आस्था बिल्डर के कौशल सिंह, भाजपा नेता विमल बैठा, धर्मेंद्र प्रसाद, शिव शंकर सिंह रावि सिंह चंदेल , कल्याणी शरण, सतीश सिंह भाजपा नेता राज कुमार श्रीवास्तव जिला पार्षद कविता परमार, जिला पार्षद परितोष कुमार समेत बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद थे.
Comments are closed.