जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम ज़िले के डुमरिया प्रखंड के आस्था कोवाली पंचायत के चायडीहा गाँव में सैकड़ों ग्रामीणों को छह महीने से केंद्र सरकार द्वारा दिया गया राशन नहीं मिला है। कई महीनों से ग्रामीण सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय डीलर ने कई बार उनके अंगूठे के निशान ले लिए हैं लेकिन उस अनुपात में रासन का आवंटन नहीं किया है कभी नेटवर्क नहीं होना तो कभी किसी अन्य बहाने से बार बार अंगूठे का निशान लिया गया है । सभी ग्रामीणों ने अपना राशन कार्ड ग्राम प्रधान के पास जमा करवा दिया है।
मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी आज चायडीहा पहुँचे और ग्रामीणों के साथ इस विषय को लेकर बैठक की।
उन्होंने राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उराँव से टेलीफ़ोन पर बात कर इस समस्या के निराकरण का आग्रह किया। ज़िले की उपायुक्त विजया जादव से दूरभाष पर ग्रामीणों की बात कराई। ग्रामीणों ने एक स्वर में स्थानीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से हुआ इस घोटाले के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि सोमवार वे डुमरिया प्रखंड आएंगी और खाद्य आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के साथ इस अति गंभीर विषय की जाँच करेगी और ग्रामीणों को निश्चित रूप से न्याय दिलाया जाएगा। कुणाल ने कहा कि अगर दस दिनों के अंदर ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो सैकड़ों ग्रामीणों संग वे सडक पर उतरेंगे।
मौके पर सुमंत श्यामल, तपन साहू, पूर्व मुखिया डेंडेलो महतो, राजन साहू समेत अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे
Comments are closed.