जमशेदपुर।
देश के सरहदों की रक्षा में शहीद हो जाना परम सौभाग्य होता है जो सिर्फ एक सैनिक को उसके भाग्य से प्राप्त होता है और तिरंगा उसी शान से लहराता है। आज यह बात NTTF आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट के गोलमुरी स्थित प्रांगण में ध्वजारोहण के लिए बाद प्राचार्य प्रीता जॉन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा।सभी ने 74 वी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एक दूसरे को दी।स्वागत भाषण प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा दिया गया। बीरू महतो द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस दौरान उपस्थित रहे सुमन,अजीत, हिरेश,मिथिला,नकुल,प्रीति अन्य।
इसके बाद संस्थान के सभी स्टाफ ने आज़ाद भारत के लिए शहीद होने वाले दीवानों को नमन करते हुए कहा की हमे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत से स्वर्णिम भारत के निर्माण की ओर कदम बढ़ाना है।
Comments are closed.