JAMSHEDPUR TODAY NEWS :लाफार्ज प्लांट की लीज रेंट 744 करोड़ करे जमा, जिला प्रशासन ने टाटा स्टील को लिखा पत्र
जमशेदपुर
उपायुक्त ने पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत मौजा-जोजोबेड़ा में अवस्थित भूमि का मेसर्स लाफार्ज इंडिया लि. (वर्तमान NUvoco) के द्वारा उपयोग किये जाने हेतु राशि के भुगतान के संबंध में चीफ कॉर्पोरेट एडमिनिस्ट्रेशन टाटा स्टील लि. जमशेदपुर को पत्र लिखा गया है । पत्र में सरकार के संयुक्त सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, रांची द्वरा दिये गये निर्देश के आलोक में मेसर्स लाफार्ज इंडिया लि. (वर्तमान NUVOCO) द्वारा उपयोग की जा रही कुल- 129.705 एकड़ भूमि के संबंध में वर्ष 1997 के भूमि की मूल्यांकन सूची के अनुसार वित्तीय वर्ष – 1999-2000 से वर्ष 2021-22 तक के लिए कुल 23 वर्षों के लिए लीज रेन्ट की गणना कॉमर्शियल प्रयोजन हेतु किये जाने पर कुल राशि- (लगान + सेस + सलामी + Interest ) 744,70,38,516.00 रू० का आंकलन किया गया एवं भुगतान हेतु यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में टाटा स्टील लि. द्वारा पूर्व में प्रतिवेदित किया गया है कि राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड के निर्देशानुसार इसके अनुपालन हेतु M/s Nuvoco Vista Corp. Ltd ( पूर्ववत मेसर्स लाफार्ज इंडिया प्र0 लि0) को अग्रसारित की गई है एवं उक्त कंपनी से प्रतिक्रिया मिलने के बाद बतायी जायेगी। परंतु इतने दिनों व्यतीत होने के बाद भी विषयांकित मामले में कंपनी की प्रतिक्रिया और कोई भी सूचना जिला प्रशासन को नहीं है। ऐसे में क्यों नहीं उपरोक्त राशि की वसूली हेतु Public Demand Recovery Act 1914 के तहत् विधिवत् कार्रवाई की जाय। विषयांकित मामले में राशि के भुगतान हेतु यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त को अवगत कराने की बात कही गई है।
Comments are closed.