नालंदा। लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया गया है । लोजपा रामविलास के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह ने बिहार सरकार पर हमला बोला। ओंकार सिंह ने बिहार के नीतिश सरकार पर निशाना साधते हुए बोले की आज जो किसानों पर अत्याचार हो रहा है वो हम नही सहेंगे हमलोग किसानों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को सही समय पर खाद मुहैया कराए और किसानों को बिजली माफ किया जाय ऐसा नहीं होता है तो हमलोग आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। समाधान यात्रा को लेकर कहा की वो अपने समाधान के लिए निकले है ।बिहार का जनता को कब तक गुमराह कीजिएगा ।अगर आपसे बिहार नही संभल रहा है तो कुर्सी छोड़िए । बिहार सरकार के मंत्री चंद्रशेखर पर भी रामचरित मानस टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा की बिहार के शिक्षा मंत्री पद पर रहने लायक नही है उन्हे जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रेस वार्ता में मौजूद लोजपा रामविलास के ,नगर के जिला अध्यक्ष उचित नारायण शर्मा,
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी गुड्डू सिंह , पार्लियामेट बोर्ड के अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ बंटी सिंह मौजूद थे।
Comments are closed.