जमशेदपुर।
शहर के वरिष्ठ पत्रकार रतन जोशी (69) का गुरुवार के रात निधन हो गया । वे काफी लंबे समय से बीमार थे। उन्होंने अंतिम सांस जुगसलाई स्थित अपने घर में ली। वे अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए। शिक्षक के रुप में अपनी पत्रकारिता शुरु करने वाले जोशी ने रांची एक्सप्रेस. इस्पात मेल, जनसत्ता, एवेन्यू मेल के लिए में अपनी सेंवाए दी। वही उनके निधन पर पत्रकारिता जगत के शोक की लहर है।
Comments are closed.