जमशेदपुर।दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के 356वें प्रकाशपर्व के पावन अवसर पर जमशेदपुर के 60 सिख गुरु का अमृतपान कर सच्चे गुरूवाले बन गये। शनिवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में अकाली दल जमशेदपुर एवं साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय अमृत संचार कार्यक्रम में सिखों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
अकाली दल जमशेदपुर के जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह, भाई सुखदेव सिंह खालसा, भाई गुरदीप सिंह, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, भाई रविन्द्रपाल सिंह ने अरदास उपरांत सभी को अमृत पान कराया।
अकाली दल के जत्थेदार जरनैल सिंह ने कहा कि अमृतपान कर गुरु घर से जुड़ना हर गुरसिख का पहला फर्ज है। जत्थेदार जरनैल सिंह अमृत संचार समारोह में जुड़ी संगत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि सिख कौम अब जागरूक हो रही है और गुरु गोबिंद सिंह पातशाह द्वारा बख्शीश खंडे बाटे की पाहुल छक कर गुरु घर से जुड़ रही है।
इस अवसर पर अकाली दल के सभी सदस्यों ने सभी नव अमृतधारियों को गुरु का सिख बनने की बधाई देते हुए कहा कि आज गुरूवाले बनने के बाद इनका सिख जीवन सफल हो गया।
अमृत संचार कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रंथी साहिब भाई भूपिन्दर सिंह व भाई प्रीतपाल सिंह के अलावा हरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरदेव सिंह, चरणजीत सिंह, अमरजीत सिंह व अवतार सिंह का विशेष योगदान रहा।
Comments are closed.