Jamshedpur Today News :बिष्टुपुर श्रीराम मन्दिर में नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 28 दिसम्बर से

वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ किया गया यज्ञमंडप भूमिपूजन

94

जमशेदपुर।
आगामी बुधवार 28 दिसम्बर से 5 जनवरी 2023 गुरूवार तक आन्ध्रा भक्त श्रीराम मन्दिर बिष्टुपुर में नौ दिवसीय विशाल ऐतिहासिक सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमदद्देवी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ अनुष्ठान हेतु यज्ञमंडप भूमिपूजन रविवार की सुबह संपन्न हुआ. भूमिपूजन के दौरान वैदिक मंत्रों के उच्चारण से राम मंदिर स्थल भक्तिमय हो गया वहीं पूजन सामग्रियों से पूरा वातावरण सुगंधित हो गया था. श्रीविद्या शक्तिसर्वस्वम् टाटानगर ईकाई के नेतृत्व में जगज्जननी भगवती श्रीमाता ललिताम्बा की महती कृपा और अलौकिक संयोग से लौहनगरी में दूसरी बार आयोजित होने जा रहे श्रीमदद्देवी भागवत कथा का भूमि पूजन विधिवत रूप से पंडित नेमी चंद और अशोक दाहिमा ने पूजा करायी. पूजा के मुख्य यजमान सुरेश अग्रवाल (तुतीकोरिया, चेन्नई) की देखरेख में पूजा हुई. पूजा में स्थानीय जजमान अशोक भालोटिया, अरूण बांकरेवाल, मुरलीधर केड़िया, उमेश साह, अशोक मोदी, प्रमोद भालोटिया, भरत भूषण अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, विनोद मित्तल, विश्वानाथ महेश्वरी, विजय आनन्द मूनका आदि नेे पूजा की. मुख्य यजमान सुरेश अग्रवाल ने बताया कि यज्ञ हेतु पक्का 9 कुंड का निर्माण कराया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि परमपूज्य गुरुदेव विजयगुरु के सान्निध्य में आयोजित होने वाले इस नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में सभी भक्तगण सपरिवार शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का लाभ उठायें.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दिलीप रिंगसिया, पवन अग्रवाल, राजेश पसारी, विमल गुप्ता, आशीष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि का योगदान रहा। इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश रिंगसिया, अनिल मोदी, पंकज छावछरिया, गगन रूस्तोगी, मुरारी अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मनोज चेतानी, अनिल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More