JAMSHEDPUR TODAY NEWS : जनवरी में फिर से सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में लगेगा दिव्यांगता शिविर

शिविर के लिए 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी प्रतिनियुक्ति, पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक होगा शिविर का आयोजन

103

जमशेदपुर।

जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखण्ड एवं शहरी क्षेत्र में दिव्यांगता शिविर का आयोजन पुनः करने का निर्णय लिया गया है। 04 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले ये शिविर पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह् 04.00 बजे तक संचालित होंगे । ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने यथा – स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची का अद्यतन, सर्वजन पेंशन योजना तथा अन्य सभी पेंशन, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, यू.आई.डी, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि योजनाओं से सम्बन्धित आवेदनों का निष्पादन भी शिविर में किया जायेगा ।

उपायुक्त विजया जाधव द्वारा दिव्यांगता शिविर के लिए सिविल सर्जन एवं अधीक्षक, एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमशेदपुर को निदेशित किया गया है कि प्रस्तावित दिव्यांगता शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट व क्लीनिकल साईक्लोजिस्ट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्धारित तालिकानुसार दिव्यांगजनों की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे । उन्होने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी प्रत्येक मंगलवार को अभियान चलाकर पंचायत सचिव को मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निदेश देने तथा पूर्व के कैम्प/ शिविरों में प्राप्त आवेदन के विरूद्ध किये गये निष्पादन से सम्बन्धित विवरणी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र ससमय निर्गत करने के निदेश दिए हैं ।

▪️तिथिवार प्रस्तावित दिव्यांगता शिविर निम्नवत है-

1. दिनांक 04.01.2023- स्थान- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटमदा
2. दिनांक 05.01.2023- स्थान- लोहिया भवन, बागबेड़ा
3. दिनांक- 06.01.2023- स्थान- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका
4. दिनांक- 07.01.2023- स्थान- मानगो नगर निगम, स्वास्थ्य केन्द्र
5. दिनांक- 09.01.2023- स्थान- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, घाटशिला
6. दिनांक- 10.01.2023- स्थान- सामुदायिक भवन, धातकीडीह
7. दिनांक- 11.01.2023- स्थान- अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र, बोड़ाम
8. दिनांक- 12.01.2023- स्थान- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जुगसलाई
9. दिनांक- 16.01.2023- स्थान- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुसाबनी
10. दिनांक- 17.01.2023- स्थान- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, बिरसानगर
11. दिनांक- 18.01.2023- स्थान- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरिया
12. दिनांक- 19.01.2023- स्थान- सोनारी कागल नगर सामुदायिक भवन
13. दिनांक- 20.01.2023- स्थान- गुड़ाबन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
14. दिनांक- 21.01.2023- स्थान- सामुदायिक भवन, पारडीह
15. दिनांक- 24.01.2023- स्थान- सामुदायिक स्वास्थ्य भवन, बहरागोड़ा
16. दिनांक- 25.01.2023- स्थान- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भालुबासा
17. दिनांक- 27.01.2023- स्थान- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चाकुलिया
18. दिनांक- 28.01.2023- स्थान- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामजनम नगर, कदमा
19. दिनांक 30.01.2023- स्थान- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, धालभूमगढ़।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More